धालभूमगढ़. हनुमान वाटिका मंदिर से हुई सामानों की चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वालों में मानगाे जवाहरनगर का रहने वाला मो. अरमान और दाइगुट्टू की रहने वाली सोनी कुमारी साव शामिल है. वहीं इसके गिरोह का एक सदस्य राजा उर्फ बिल्ला अब भी फरार है. पुलिस ने उनके पास से पीतल के सभी बर्तन, मोबाइल और एक स्कूटी बरामद की है. बरामद स्कूटी अरमान की है.
उक्त जानकारी ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन कर दी. सोमवार को एसएसपी कार्यालय के सभागार में जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी ने बताया कि मो. अरमान और राजा ने मिलकर मंदिर का ताला तोड़ कर सामानों की चोरी की थी. उसके बाद उन लोगों ने पूजा के सभी बर्तन को सोनी को 4500 रुपये में बेच दिया था. छानबीन के दौरान जब पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिली, तो पुलिस ने मामले की छानबीन तेज की. उसके बाद पुलिस ने मो. अरमान को मानगो क्षेत्र से गिरफ्तार किया.
अरमान ने पूछताछ में पुलिस को चोरी कांड के बारे में बताया. उसने चोरी के बर्तन सोनी कुमारी को 4500 रुपये में बेचने की बात कही. अरमान की निशानदेही पर पुलिस ने सोनी को गिरफ्तार कर मंदिर से चोरी हुई बर्तन को बरामद की. ग्रामीण एसपी ने बताया कि राजा उर्फ बिल्ला के बारे में पुलिस पता लगा रही है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करेगी. क्योंकि हाल के दिनों में शहर के कई मंदिरों में चोरी की घटना हुई है.
राजा और अरमान के रिश्तेदार हैं धालभूमगढ़ में
ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि मो. अरमान की नानी घर और राजा का कोई रिश्तेदार धालभूमगढ़ में रहते हैं. जिस कारण दोनों अक्सर आना-जाना करते थे. पूछताछ में अरमान ने बताया कि इससे पहले कोई अपराध नहीं किया है. यह पहली चोरी थी.
बरामद सामान
पीतल की थाली – 2पीतल का ग्लास – 1पीतल का दीया – 1पीतल की घंटी – 1
पीतल का छोटा बाल्टी – 1स्कूटी – 1
मोबाइल – 1