गुजराती मीडिया में नौकरी के अवसर जहां तेजी से सिमटते जा रहे हैं, वहीं न्यूज़18 गुजराती की वेबसाइट पर सोशल मीडिया के लिए मल्टीमीडिया प्रोड्यूसर पद का विज्ञापन जारी हुआ है। अहमदाबाद स्थित इस पद के लिए कोई भी स्नातक आवेदन कर सकता है—चाहे उसकी डिग्री किसी भी स्ट्रीम की हो। हैरानी की बात यह है कि इस पद के लिए मास कम्युनिकेशन या पत्रकारिता की डिग्री अनिवार्य नहीं है।
योग्यता में सबसे बड़ा प्रतिबंध आयु सीमा है—सिर्फ 29 वर्ष या उससे कम उम्र के उम्मीदवार ही इस नौकरी के लिए पात्र हैं।
इसके अलावा आवेदकों से क्रिएटिव राइटिंग और सोशल मीडिया स्किल्स की उम्मीद की गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2025 रखी गई है।
मीडिया इंडस्ट्री के कई जानकार मानते हैं कि आयु-सीमा जैसी शर्तें न केवल अनुभवी पत्रकारों को बाहर करती हैं, बल्कि यह भी दर्शाती हैं कि चैनल अपने सोशल मीडिया कंटेंट के लिए अपेक्षाकृत युवा और कम लागत वाले कर्मियों की तलाश में है—जो मौजूदा मीडिया जॉब क्राइसिस की तस्वीर को और स्पष्ट करता है।