पटना. बिहार में 125 यूनिट बिजली फ्री की गई है और इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मंगलवार को सीधे बिजली उपभोक्ताओं से संवाद करेंगे. मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत राज्य में सभी एक करोड़ 89 लाख घरेलू उपभोक्ता को अगस्त से प्रतिमाह 125 यूनिट तक निशुल्क बिजली का लाभ मिल रहा है.
इस योजना ने ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत किया है और उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत दी है. योजना की पारदर्शिता और व्यापक जानकारी सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सीधे उपभोक्ता से संवाद करेंगे. मुख्यमंत्री को सुनने के लिए पूरे बिहार के करीब 30,000 स्थान से उपभोक्ता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से जुड़ेंगे.
पटना जिले में विभिन्न स्थानों पर 152 जगह से उपभोक्ता इस कार्यक्रम में वेब कास्टिंग के माध्यम से जुड़ेंगे. मुख्यमंत्री योजना के लाभ कल्याण और उससे जुड़ी पहलुओं पर चर्चा करेंगे साथ ही उपभोक्ताओं की राय और सुझाव को भी सुनेंगे. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम के अध्यक्षता ऊर्जा योजना एवं विकास मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव करेंगे.