Ranchi. दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रांची पहुंचे. अखिलेश मंगलवार को रांची एयरपोर्ट पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इसके बाद वे सड़क मार्ग से नेमरा गांव पहुंचे. शिबू सोरेन के निधन के बाद से नेमरा गांव में देश भर के कई राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां श्रद्धांजलि देने पहुंच रही हैं. एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान अखिलेश ने कहा कि वह हेमंत सोरेन से मिलने और उनके दुःख में शामिल होने आए हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने अपने पिता शिबू सोरेन जैसा महान नेता खोया है. अखिलेश यादव ने शिबू सोरेन के जीवन को संघर्ष भरा बताते हुए कहा कि उनके जैसा नेता बनना बहुत मुश्किल है.
इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर भी हमलावर दिखें. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ साजिश करती है और उसके पास देश के बुनियादी सवालों का कोई जवाब नहीं है.
दिशोम गुरु शिबू सोरेन का निधन 4 अगस्त को दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद हुआ था। उनका अंतिम संस्कार 5 अगस्त को उनके पैतृक गांव नेमरा में हुआ, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए थे.