पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज हैदर अली (Haider Ali) को हाल ही में इंग्लैंड पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनपर बलात्कार का आरोप लगा है. यह घटना पाकिस्तान शाहीन के हाल ही में संपन्न इंग्लैंड दौरे के दौरान की है. जिसमें पाकिस्तान ए टीम का हिस्सा रहे हैदर अली (Haider Ali) को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने जांच पूरी होने तक अनंतिम रूप से निलंबित कर दिया है. ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने बलात्कार की रिपोर्ट मिली है.
पुलिस ने की पुष्टि
बता दें कि ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने अपने बयान में कहा, ‘हमने 24 साल के शख्स को गिरफ्तार किया है. यह आरोप है कि मैनचेस्टर के परिसर में 23 जुलाई 2025 को घटना हुई थी. शख्स इस समय जमानत पर है और आगे की कार्रवाई के लिए जांच होगी.’ एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘हैदर को बेकेनहम ग्राउंड से गिरफ्तार किया गया, जहां शाहीन एमसीएसएसी के खिलाफ मुकाबला खेल रहे थे. हालांकि जानकारी मिली है कि हैदर अली (Haider Ali) को जमानत पर रिहा करने से पहले उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है.
पीसीबी ने किया सस्पेंड
इस मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रवक्ता ने कहा, ‘हमें इस मामले और जांच के बारे में बताया गया. हमने हैदर अली (Haider Ali) को जांच पूरी होने तक निलंबित किया और इंग्लैंड में अपनी खुद की कार्यवाही करेंगे.’ पीसीबी प्रवक्ता ने ध्यान दिलाया कि बोर्ड कानूनी प्रक्रिया में पूरा समर्थन करेगा और हैदर को कानूनी समर्थन भी देगा.
हैदर अली का करियर
वर्कफ्रंट की बात करें, तो हैदर अली (Haider Ali) ने साल 2020 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने दो वनडे और 35 टी20 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था. वह पहले भी विवादों से घिरे रहे हैं. इसमें 2021 पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन के कारण निलंबन शामिल है.