पटना. भवन निर्माण विभाग के मंत्री जयंत राज ने राज्य में एक हजार पंचायत सरकार भवनों के निर्माण का लक्ष्य इस माह के अंत तक पूरा करने का टास्क अधिकारियों को दिया है. सोमवार को विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं से संबंधित योजनाओं का काम जल्द शुरू करने को कहा.
मुख्य अभियंता और मुख्य अभियंताओं को अपने-अपने क्षेत्र की सभी योजनाओं की गहन समीक्षा करने का भी निर्देश दिया. समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री ने राज्य में चल रही मेगा परियोजनाओं की जानकारी ली.
मंत्री को बताया गया कि करीब 40 हजार की क्षमता वाले राजगीर क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में डेयरी इंजीनियरिंग भवन समेत कई भवनों का निर्माण पूरा हो चुका है. बिहटा में एसडीआरएफ निर्माण का काम भी अंतिम चरण में है.
इसके अलावा साइंस सिटी में दो गैलरी में प्रदर्शनी लगाने का काम अगस्त में पूरा करने का लक्ष्य है. साइंस सिटी का सिविल वर्क पूरा हो चुका है. साइंस सिटी का उद्घाटन भी इसी माह के अंत तक होने की उम्मीद है.
समीक्षा बैठक में विभाग के सचिव कुमार रवि ने मंत्री को प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा की गई घोषणाओं से संबंधित योजनाओं समेत विभिन्न योजनाओं की स्थिति से अवगत कराया.
सचिव ने 620 क्षमता वाले अटल कला भवन, प्रखंड सह अंचल कार्यालय एवं आवासीय भवन के निर्माण, खेल आधारभूत संरचनाओं के निर्माण की वर्तमान स्थिति की विस्तृत जानकारी दी.
मंत्री को बताया गया कि कैमूर, बक्सर, शेखपुरा, अररिया, सीवान, अरवल, नवादा में 620 क्षमता वाले अटल कला भवन का निर्माण होना है. इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही है.
बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा पश्चिम चंपारण, कटिहार, जमुई, सहरसा, सुपौल, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, खगड़िया, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, बक्सर एवं कैमूर में खेल आधारभूत संरचनाओं का निर्माण होना है.
राज्य में 240 जीर्ण-शीर्ण या मरम्मत योग्य न होने वाले ब्लॉक-सह-जोनल कार्यालय भवनों तथा 60 भवनहीन ब्लॉकों में ब्लॉक-सह-अंचल कार्यालय-सह-आवासीय परिसर का निर्माण किया जाएगा तथा परिसर का विकास किया जाएगा.