जामतोड़ा. सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन को लेकर हुए विवाद में नारायणपुर थाना क्षेत्र के लोग डोकीडीह गांव में एक समुदाय के लोगों ने प्रशासन पर पथराव कर दिया. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 12 राउंड फायरिंग की. डोकीडीह गांव में सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन जुलूस डोकीडीह मुस्लिम टोला से होकर जाने वाला था. बीडीओ प्रभाकर मिर्धा, साइबर डीएसपी मजहरूल होदा, सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह, थाना प्रभारी अभय कुमार, सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार ठाकुर, एएसआई संतोष गोस्वामी, सहायक अभियंता कुमार अनुराग मौके पर मौजूद थे. वहीं जैसे ही मूर्ति विसर्जन को लेकर टोले में प्रवेश किया, एक समुदाय के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. पुलिस-प्रशासन के द्वारा समझाने के बाद भी समुदाय के लोगों ने छत से पथराव शुरू कर दिया. जिसके बाद प्रशासन ने भी लाठियां चटकाई. इस हमले में पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार, हवलदार संजय कुमार मेहता, पुलिस जवान राकेश कुमार व एएसआई संतोष गोस्वामी घायल हुए हैं. पुलिस गांव में कैंप कर रही है.
जामताड़ा के डोकीडीह गांव में विसर्जन जुलूस पर पथराव, पुलिस पर हमला, इंस्पेक्टर घायल
Previous Articleरामगढ़ डीसी ने निर्माणाधीन ईवीएम वेयरहाउस का किया निरीक्षण
Related Posts
Add A Comment