रायपुर. “मैं हिमंता बिस्वा सरमा थोड़ी हूं…” पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस बयान पर राजनीति गर्मा गई है. बघेल ने यह बयान तथाकथित उनके भाजपा में शामिल होने की चर्चा के बीच दिया था. उन्होंने यह कहा था मुझसे उम्मीद किया जा रहा है कि मैं भी भाजपा में चले जाऊं, डरने वाले शरणागत हुए, मैं हेमंत बिस्वा शर्मा थोड़ी हूं. इस पर पलटवार करते हुए सीएम साय ने कहा कि यह कानूनी प्रक्रिया है. अपराधी अगर किसी अपराध में फसेंगे तो कार्रवाई होगी ही. कानून सभी के लिए बराबर है.